RTI

सूचना का अधिकार अधिनियम – 2005
इस कार्यालय के संगठ़न, कत्र्तव्यों, अधिकारियों -कर्मचारियों की षक्तियों तथा कत्र्तव्यों इत्यादि17 महत्वपूर्ण बिंदुओ पर अधिनियम को धारा 4 के अन्तर्गत तैयार मैनुअल कार्यालयाध्यक्ष के पास उपलब्ध है । इसके किसी भी भाग की प्रतिलिपी रुपये 2 दो प्रति पृश्ठ की दर से प्रतिलिपी षुल्क दे कर किसी भी व्यक्ति द्वारा प्राप्त की जा सकती है। इसके लिए कृपया कार्यालयाध्यक्ष से सम्पर्क करे ।

सूचना का अधिकार का प्रयोग करने के लिए प्रार्थना पत्र के साथ दस रुपये की नकद धनराषि को आवेदन षुल्क के रुप मे लोक सूचना अधिकारी अथवा उनके द्वारा अधिकृत व्यक्ति के पास जमा कर कोशागार रुप पत्र 385 मे उसकी रसीद प्राप्त करे । रसीद की प्रतिलिपी के साथ अपना प्रार्थना पत्र लोक सूचना अधिकारी/ सहायक लोक सूचना अधिकारी को दें जो आपकी सहायता करेगें। आवेदन षुल्क दस रुपये तथा प्रतिलिपी षुल्क दो रुपये प्रति पृश्ठ है जिसे नकद जमा कर रसीद प्राप्त की जा सकती है ।

इस कार्यालय में नामित लोक सूचना अधिकारी व सहायक लोक सूचना अधिकारीयों के नाम,पदनाम व दूरभाश निम्नवत है इनसे आप सहायता प्राप्त कर सकते है ।

क्र.स. लोकसूचना
अधिकारी/ सहायक
लोक सूचना अधिकारी
पदनाम दूरभाश
1- Mr. Birendra Singh  PRINCIPAL 01360-252980